ललपनिया. पिट्स मॉडर्न स्कूल, गोमिया के प्री-प्राइमरी विंग में शनिवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें एलकेजी और यूकेजी के सभी विद्यार्थियों ने विभिन्न वेशभूषा में भाग लिया. प्राचार्य बृजमोहन लाल दास ने बच्चों की प्रशंसा की.
डीएवी ललपनिया में क्विज का आयोजन
ललपनिया. डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया के अटल टिंकरिंग लैब में शनिवार को सांख्यिकी और विज्ञान क्विज का आयोजन हुआ. इसमें दयानंद, हंसराज, श्रद्धानंद व विवेकानंद प्रकोष्ठ के नौवीं से 12वीं के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. संचालन प्रियंका ठाकुर, संतोष कुमार झा व भास्कर यादव ने किया. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने भी कई प्रश्न पूछे. आयोजन में कैलाश प्रजापति, अरविंद कुमार, दीपक कुमार, ज्योति कुमारी, भुवनेश्वर महतो, मनोज कुमार सिंह, रोहित पाठक का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है