28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : लोहे की कील से शरीर छेदवा कर 40 फुट ऊंचे खूंटा पर की परिक्रमा

Bokaro News : कालापत्थर में भोक्ता पर्व पर दिखी श्रद्धालुओं की शिव भक्ति

Bokaro News : चास प्रखंड के कालापत्थर और पुपुनकी गांव में मंगलवार को भोक्ता पर्व सह चड़क पूजा में शिवभक्तों की आस्था दिखी. कालापत्थर के बूढ़ा बाबा शिव मंदिर प्रांगण में आयोजित मेला में पांच पंचायतों के श्रद्धालु पहुंचे और शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की. इसके बाद कई श्रद्धालुओं ने नुकीले कील से विभिन्न अंग को छेदवा कर रस्सी के सहारे लकड़ी के 40 फुट ऊंचे खंभे पर परिक्रमा की. कई शिव भक्तों ने अपने पीठ पर हुक से छिदवा कर बैलगाड़ी भी खींचा. साथ ही जीभ छेदवा कर आस्था जतायी. रविवार से शुरू हुए तीन दिवसीय चड़क पूजा के पहले दिन पाठ करते हुए भक्तों ने गांव का भ्रमण किया. सोमवार को रात्रि में पूजा-अर्चना के बाद छऊ नृत्य का आयोजन किया गया. पर्व को सफल बनाने के लिए कालापत्थर व पुपुनकी पंचायत के ग्रामीण जुटे हुए थे. कौन-कौन थे मौजूद : मौके पर मजदूर नेता संग्राम सिंह, समाजसेवी अशोक शर्मा, कालापत्थर पंचायत मुखिया दिनेश रजक, उपमुखिया प्रतिनिधि शांति गोप, पुपुनकी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संतोष केवट, पूर्व जिप सदस्य अनीता देवी, रवि गोप, सीताराम महतो, दुलाल गोप, गौतम महतो, रवि सिंह, बुधन महतो, दुर्जन गोप , सुनील तुरी, लक्ष्मीकांत महतो, राजेन रजवार, सुजीत चक्रवर्ती, सुचांद गोप, अनूप हलदार, राजेश महतो, दुर्गाचरण गोराईं, प्रदीप सहित कालापत्थर, पुपुनकी, नावाडीह, सियालगजरा, कामनगोड़ा, मूर्तिटांड़, चिकसिया सहित आसपास के गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel