Bokaro News : सीआइएसएफ चंद्रपुरा यूनिट की ओर से चल रहे 11वां इंटरनेशनल योगा दिवस पर मंगलवार को चंद्रपुरा स्थित दामोदर नदी किनारे सीआइईएसएफ यूनिट के जवानों ने योगाभ्यास किया. योग प्रशिक्षक एसडी पाठक ने जवानों एवं अधिकारियों से योग के कई आसन कराये. योग प्रशिक्षक ने कहा कि नदी किनारे योग करना अद्भुत अनुभव का एहसास कराता है. मौके पर सीआइएसएफ इंस्पेक्टर गौतम राय, सुधीर कुमार सहित अन्य अधिकारी व जवान शामिल थे.
चंद्रपुरा प्रखंड के स्कूलों में योगाभ्यास शिविर
चंद्रपुरा प्रखंड के राजकीय विद्यालयों में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (21 जून) को लेकर योगाभ्यास कराये जा रहे हैं. रोजाना स्कूलों में शिक्षकों व विद्यार्थियों को योगासन सिखाये जा रहे हैं. भंडारीदह, दुग्दा, चंद्रपुरा, तारानारी कुरूंबा, तरंगा, घटियारी, तेलो, बंदियो आदि पंचायतों के गांवों के स्कूलों में योग शिविर लगाये जा रहे हैं. शिक्षा विभाग ने योग को बढ़ावा देने के लिए 21 जून (तीसरे शनिवार) की छुट्टी रद्द कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है