बेरमो. पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतको पंचायत में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. बीच-बचाव के बाद मामला हुआ. जानकारी के अनुसार खेतको निवासी रामजी सिंह यादव और खेतको के ही रामलाल रविदास, सेवालाल रविदास, बंधन रविदास आदि पंचायत सचिवालय में पास की एक जमीन पर दावा कर रहे हैं.
थाना तक पहुंचा मामला
दोनों पक्षों को पेटरवार सीओ के पास बात के लिए 25 जुलाई को बुलाया गया है. इधर मारपीट को लेकर एक पक्ष की ओर से थाना में आवेदन दिया गया है. पुलिस ने कहा कि जब तक निर्णय नहीं हो जाता है, कोई भी उक्त जमीन पर कोई कार्य नहीं करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है