फुसरो, सीसीएल के ढोरी व बीएंडके क्षेत्र में स्वच्छता पखवाड़ा के समापन पर सोमवार को कार्यक्रम हुए. ढोरी महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में स्वच्छता की शपथ ली गयी और क्षेत्र के सफाई कर्मियों को स्वच्छता किट व उपहार देकर सम्मानित किया गया. यूनियन प्रतिनिधियों तथा अन्य लोगों को जूट का थैला और फलदार पौधा दिया गया. डीएवी स्कूल ढोरी के विद्यार्थियों ने नुक्कड़ नाटक का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया.
जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने कहा कि गांधी जी का यह स्वच्छ भारत मिशन हम सभी को एक सूत्र में पिरोने का काम कर रहा है. सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार ने बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा 2025 के तहत जूट के 300 थैले तथा 500 फलदार पौधाें का वितरण किया गया. मौके पर एसओपी कुमारी माला, एसओसी मनोज कुमार साह, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, सीताराम उइके, शालिनी यादव, पर्यावरण अधिकारी गौरव कुमार, सुरक्षा प्रभारी शिलचंद, श्रमिक नेता रवींद्र कुमार मिश्रा, विनय सिंह, विकास सिंह, धीरज पांडेय, महेंद्र चौधरी, अजय साव, नरेश प्रसाद महतो, अरविंद कुमार, राम नारायण राम, लक्ष्य कुमार नारंग, ओमशंकर सिंह आदि मौजूद थे.स्वच्छता कर्मियों को किया गया सम्मानित
इधर, बीएंडके क्षेत्र की ओर से करगली ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में कार्यक्रमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं और क्षेत्र के स्वच्छता कर्मियों को सम्मानित किया गया. जूट बैग का वितरण कर प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की अपील की गयी. प्रभारी जीएम केएस गैवाल ने स्वच्छता को जीवनशैली का एक हिस्सा बनाने पर जोर दिया. कार्यक्रम का संचालन सीएसआर अधिकारी संजीत कुमार ने किया. मौके पर एसओपी विनय रंजन टुडू, एएफएम ज्ञानेंदु चौबे, करगली वाशरी पीओ बीएन पांडेय, कार्मिक प्रबंधक पीएन सिंह सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है