28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : 23 से 29 तक कोचिंग ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

Bokaro News : कई ट्रेन होगी रद्द, कई प्रभावित

Bokaro News : दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल में इंजीनियरिंग, टीआरडी एवं एसएंडटी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से 23 जून से 29 जून तक रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम नियोजित किया गया है, जिसे मंडल रेल प्रबंधक, आद्रा द्वारा अनुमोदित किया गया है. इस अवधि में कुछ कोचिंग ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होगा.

रद्द की गई ट्रेनें :

ट्रेन संख्या – 68046/68045 (आद्रा–आसनसोल–आद्रा) मेमू पैसेंजर – 23, 24, 26 व 28 जून को रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या – 18019/18020 (झाड़ग्राम–धनबाद–झाड़ग्राम) मेमू एक्सप्रेस 23 व 25 को रद्द रहेगी.

आंशिक समापन / प्रारंभ :

ट्रेन संख्या – 68056/68050 (टाटानगर–आसनसोल–बाराभूम) मेमू – 24 व 28 को आद्रा स्टेशन पर समाप्त/आरंभ होगी. इस दौरान आद्रा–आसनसोल–आद्रा खंड में इस ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या – 68079/68080 (भोजुडीह–चंद्रपुरा–भोजुडीह) मेमू – 23 व 29 को महुदा स्टेशन पर समाप्त/आरंभ होगी. इस दौरान महुदा–चंद्रपुरा खंड में इस ट्रेन की सेवा रद्द रहेगी.

पुनर्निर्धारण :

ट्रेन संख्या – 18035 (खड़गपुर–हटिया) एक्सप्रेस – 23, 26 व 27 को खड़गपुर से 02 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी. ट्रेन संख्या – 18036 (हटिया–खड़गपुर) एक्सप्रेस – 24, 25, 28 व 29 को हटिया से 02 घंटे विलंब से प्रस्थान करेगी.

नियंत्रण :

ट्रेन संख्या – 12802 (नई दिल्ली–पुरी) एक्सप्रेस – 23, 25 व 28 को नियमित समय पर चलने पर बोकारो पार करते समय खण्ड में लगभग 30 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी. ट्रेन संख्या – 18184 (बक्सर–टाटानगर) एक्सप्रेस – 23 व 26 को नियमित समय पर चलने पर खंड में लगभग 60 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी.

मार्ग परिवर्तन : ट्रेन संख्या – 18601 (टाटानगर–हटिया) एक्सप्रेस – 24.06.2025 को चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मूरी मार्ग के स्थान पर चांडिल–गुंडा बिहार–मूरी मार्ग से चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel