कथारा, सीसीएल कथारा कोलियरी पांच नंबर के कोयला स्टॉक में 15 दिनों से आग लगी है. इसे बुझाने का प्रयास प्रबंधन द्वारा किया जा रहा है, लेकिन आग की लपटें बढ़ती जा रही है. स्टॉक में लगभग एक लाख 25 हजार टन वाशरी ग्रेड थ्री का कोयला है. इसे कथारा वाशरी भेजा जाना था, लेकिन वाशरी के स्टॉक में में पूर्व से ही लगभग साढ़े चार लाख टन कोयला है. खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी ने बताया कि आग बुझाने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है. जल्द ही आग पर काबू पा लिया जायेगा.
1.8 टन अवैध कोयला जब्त
फुसरो. सीसीएल ढोरी एरिया अंतर्गत अमलो परियोजना के कारीपानी कोल डंप क्षेत्र में शुक्रवार को सीआइएसएफ ने छापामारी कर 1.8 टन अवैध कोयला जब्त किया. छापामारी में उपकमांडेंट दिनेश कुमार, ढोरी एरिया के सहायक कमांडेंट वर्पे सार्थक, इंस्पेक्टर आरती सिंह, सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार तिवारी, प्रधान आरक्षक वंश कुमार सोनकर व जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है