कथारा, सीसीएल कथारा वाशरी के कोयला स्टॉक में एक-डेढ़ माह से आग लगी हुई है. यहां लगभग साढ़े चार लाख टन कोयला स्टॉक है. स्थानीय यूनियन नेताओं का कहना है कि आग बुझाने के लिए प्रबंधन के काम की गति धीमी है. संसाधनों की भी कमी है. आग बुझाने के लिए कथारा कोलियरी की मशीनों की मदद लेनी पड़ रही है. शुरू में कोयला स्टॉक की पूर्वी छोर में आग लगी तो कथारा कोलियरी के वाटर टैंकर, लोडिंग हिटाची मशीन, डंपर, डोजर की मदद से आग बुझाने में सफलता भी मिली. लेकिन, इधर 15-20 दिनों से कथारा कोलियरी जाने वाले रास्ते के दूसरी छोर में आग लगी है.
एक सप्ताह से खराब है लोडिंग हिटाची मशीन
इधर, लगभग एक सप्ताह से कथारा कोलियरी की लोडिंग हिटाची मशीन खराब है. जब तक यह मशीन ठीक नहीं हो जाती, स्टॉक से कोयले का उठाव संभव नहीं है. कथारा वाशरी प्रबंधन द्वारा स्टॉक के चारों तरफ आग बुझाने के लिए पूर्व से पानी पाइप बिछाया गया है, लेकिन प्रेशर काफी कम है. प्राइवेट ठेकेदार के एक-दो मजदूर भी आग बुझाने में लगे हैं. इससे आग पर काबू पाना संभव नहीं है.इस संबंध में कथारा वाशरी कोयला स्टॉक के अभियंता अमित पासवान ने बताया कि लोडिंग हिटाची मशीन की मरम्मत के बाद आग बुझाने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है