फुसरो. बिहार सरकार के विज्ञान सह प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह बिहार जाने के क्रम में शनिवार को फुसरो के व्यवसायी स्व कैलाश सिंह के आवास पहुंचे. यहां लोगों ने उनका स्वागत किया. मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आने वाले समय में बिहार में काफी बदलाव देखने को मिलेगा. बिहार हर मामले में आगे है, लेकिन उद्योग के मामले में कुछ पीछे था. लेकिन अब स्थिति बदलेगी. औद्योगिक घराने निवेश करने आ रहे हैं. हमारे विधानसभा क्षेत्र में एक कंपनी 3200 करोड़ रुपया निवेश करने जा रही है. मंत्री ने कहा कि बिहार के लोगों का सपना पूरा होगा. सभी जिलों में इंजीनियरिंग पॉलिटेक्निक कॉलेज है. हर मामले में हमलोगों आगे बढ़ते जा रहे हैं. बिहार में जितना विकास हुआ है, उतना अन्य किसी राज्य में नहीं हुआ है. केंद्र सरकार का काफी सहयोग मिल रहा है. हमलोगों ने 20 लाख से अधिक लोगों को रोजगार दिया है. हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं. उन्हीं के निर्णय के अनुसार हम काम कर रहे हैं. उनके ही मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. मौके पर जयप्रकाश सिंह, निमाई सिंह, भरत सिंह, बिनोद कुमार सिंह, शत्रुघ्न सिंह, संजय सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है