23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सीओ को कागजात सौंपेंगे रैयत, जमीन की मापी के बाद तय होगा मुआवजा

Bokaro News : गोविंदपुर के रैयतों की मांगों को लेकर डीवीसी के निदेशक भवन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता

Bokaro News : गोविंदपुर के रैयतों की मांगों को लेकर डीवीसी के निदेशक भवन में हुई त्रिपक्षीय वार्ता

Bokaro News : बेरमो सीओ संजीत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम डीवीसी के निदेशक भवन में गोविंदपुर के रैयतों और डीवीसी प्रबंधन के बीच विस्थापितों की विभिन्न मांगों को लेकर वार्ता हुई. इस दौरान डीवीसी के ऐश पौंड की पाइप लाइन फटने से गोविंदपुर के रैयतों के खेतों में छाई भरने के मामले में मुआवजा तथा नियोजन को लेकर आठ माह से फटी पाइपलाइन की मरम्मत का काम रैयतों द्वारा रोके जाने के मसले पर चर्चा हुई. प्रबंधन की ओर से विभागीय पदाधिकारियों ने फटी पाइप की मरम्मत शीघ्र शुरू होने देने का आग्रह किया, जिसका रैयतों ने विरोध करते हुए कहा कि खेतों में छाई भरन से हुए नुकसान की भरपाई करते हुए जब तक मुआवजा एवं 30 रैयतों को एएमसी-एआरसी के कार्यों में नियोजन नहीं मिलता है, तब तक प्रबंधन को काम करने नहीं दिया जायेगा. इस पर बेरमो सीओ संजीत कुमार ने सभी रैयतों को जमीन का कागजात जमा करने को कहा.

मापी में दोनों पक्ष के तीन-तीन सदस्य रहेंगे शामिल

साथ ही, यह भी कहा कि पांच जुलाई को बेरमो अंचल कार्यालय से अमीन भेजकर रैयतों की जमीन की मापी करायी जायेगी. मापी में रैयतों एवं डीवीसी प्रबंधन से तीन-तीन सदस्य शामिल रहेंगे. जमीन की मापी के बाद मुआवजे की राशि तय की जायेगी. वार्ता में सीओ के अलावा गोविंदपुर के रैयतों में जलेश्वर महतो, संजय महतो, विनोद महतो, केदार महतो, रीता देवी तथा डीवीसी से डीजीएम काली चरण शर्मा, नरेश मुरस्कर, प्रबंधक सिविल राहुल उरांव, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, जसीम अंसारी, वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी शामिल थे. विदित हो कि दिसंबर 2024 में ऐश पौंड की पाइप फटने के बाद से रैयत मुआवजा व नियोजन की मांग को लेकर पाइप की मरम्मत नहीं होने दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel