कथारा, कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) कथारा क्षेत्र की बैठक शनिवार की देर शाम कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में हुई. अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष सह स्वांग-गोविंदपुर फेज टू पीओ एके तिवारी ने की. क्षेत्र के जीएम संजय कुमार, जारंगडीह पीओ बिनोद कुमार सहित क्षेत्रीय व सभी परियोजनाओं के अधिकारी उपस्थित थे. कुजू क्षेत्र अंतर्गत करमा परियोजना की बंद खुली खदान में अवैध माइनिंग के दौरान चाल धंसने से चार लोगों की मौत व चार लोगों के घायल होने के मामले में माइंस के अधिकारियों के खिलाफ स्थानीय प्रशासन द्वारा केस दर्ज करने की कड़ी निंदा की गयी.
अदालती आदेश का दिया हवाला
वक्ताओं ने एक अदालती आदेश का हवाला देते हुए कहा कि यदि डीजीएमएस (खान सुरक्षा महानिदेशालय) किसी दुर्घटना की जांच कर रहा हो तो समानांतर रूप से जिला प्रशासन द्वारा अलग से आपराधिक जांच नहीं की जा सकती है. बैठक में अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक का संचालन कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी व धन्यवाद ज्ञापन एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव निखिल कुमार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है