फुसरो, सीसीएल ढोरी क्षेत्र के ढोरी खास के भूमिगत खदान 4, 5, 6 इंकलाइन में राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ (इंटक) की ओर से मंगलवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष ददई दुबे के निधन पर शोकसभा की गयी. लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. क्षेत्रीय सचिव मंगरा उरांव और राकोमयू क्षेत्रीय सचिव महारूद्र सिंह ने कहा कि स्व दुबे मजदूरों के मसीहा थे. देश भर के श्रमिकों की आवाज सड़क से लेकर सदन तक उठाते थे. बबन रजक और जवाहर लाल यादव ने कहा कि उन्होंने अपना पूरा जीवन मजदूर हित में समर्पित कर दिया था. मौके पर मनोज कुमार ठाकुर, शशि रंजन सिंह, संतोष कुमार, मुंशी महतो, प्रभात सिंह, चंद्र मोहन मांझी, राम बालक, भुनेश्वर मांझी, बॉबी साव, कैलाश महतो, पवन मिश्रा, आशुतोष कुमार, दानिश, राहुल, प्रकाश, अजीत कुमार, मुकेश दास, शिव कुमार, रवि कुमार, शुभम, दिलीप राणा, नुनूलाल, नोकलाल, सूरज आदि मौजूद थे.
वामदलों और यूनियनों ने मिथिलेश सिंह को दी श्रद्धांजलि
गांधीनगर. वामदलों और संयुक्त ट्रेड यूनियनों के नेताओं ने मंगलवार को शाफिक स्मृति भवन संडे बाजार में मजदूर नेता स्व मिथिलेश सिंह को उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. वक्ताओं ने कहा कि मिथिलेश सिंह का निधन वामपंथ और मजदूर आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है. लोकतंत्र और संविधान की रक्षा का संकल्प लिया गया. मौके पर सुजीत कुमार घोष, भागीरथ शर्मा, विकास सिंह, विजय भोई, भुवनेश्वर केवट, बालेश्वर गोप, एसबी सिंह दिनकर, अख्तर खान, एसके आचार्या, रघुवीर राय, अजय रविदास, श्याम नारायण सतनामी, मनोज पासवान, महेश गिरि, हरिशंकर, शिव शंकर तांती, मो राशिद आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है