फुसरो, फुसरो बाजार में मंगलवार को काम के बिजली पोल से गिर कर ठेका कर्मी नावाडीह स्थित कंचनपुर निवासी 24 वर्षीय पंदया सोरेन घायल हो गया. भूतबंगला स्थित महावीर मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य को लेकर मंदिर के ऊपर से गुजरा 11 हजार वोल्ट तार को हटाने को लेकर बिजली विभाग के छह ठेका कर्मी कार्य कर रहे थे. पंदया सोरेन पोल पर चढ़ कर तार हटा रहा था. पोल के ऊपर लगा ब्रेकेट टूट जाने से वह लगभग 30 फिट की ऊंचाई से गिर पड़ा. साथी कामगारों ने उसे केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. डॉ एस अहमद ने प्राथमिक उपचार के बाद सिटी स्कैन कराने को कहा. ठेकेदार मनोज सिंह सिटी स्कैन कराने के लिए उसे बोकारो ले गये. उन्होंने कहा कि सेफ्टी बेल्ट लगा कर काम किया जा रहा था. सेफ्टी बेल्ट ब्रेकेट में ही लगा हुआ था, जो टूट गया. घायल का इलाज कराया जा रहा है. विद्युत विभाग के सहायक अभियंता तुलसी दास महतो ने कहा कि घटना की जानकारी मिली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है