ललपनिया, टीटीपीएस (तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन) के ठेका मजदूरों की ओर विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार को प्रशासनिक भवन के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन किया गया. टीवीएनएल का वेतनमान देने संबंधी श्रमायुक्त झारखंड द्वारा 26 अक्टूबर 2005 को दिये गये आदेश को लागू करने की मांग की गयी. मौके पर सभा को संबोधित करते हुए यूनियन महासचिव इफ्तेखार महमूद ने कहा कि टीवीएनएल प्रबंधन अपने हित वाले कानूनों का बड़ी शक्ति से पालन करता है. निगम के स्टैंडिंग आर्डर में ठेका मजदूरों को सेवानिवृत्त करने का प्रावधान नहीं है. फिर भी दो-तीन साल से 60 साल होते ही बिना बेनिफिट दिये मजदूरों को सेवानिवृत्त कर दिया जा रहा है.
अगले माह होगा जोरदार आंदोलन
कहा कि मजदूरों को पूर्व से मिल रहीं सुविधाओं को भी धीरे-धीरे बंद कर दिया गया है. कारखाना अधिनियम के प्रावधानों का पालन नहीं किया जा रहा है. मजदूरों की स्वास्थ्य जांच 20 वर्षों से नहीं हुई है. ग्रेच्युटी संबंधी आदेशों का भी उल्लंघन प्रबंधन कर रहा है. इन मुद्दों को लेकर अगले माह जोरदार आंदोलन किया जायेगा. सभा की अध्यक्षता यूनियन उपाध्यक्ष गेंद केवट ने किया. मौके पर उप महासचिव समीर कुमार हलदर, जागेश्वर शर्मा, सचिव डेगलाल महतो व मुकुंद साव, सलीम अंसारी, महेश महतो, चिंटू देवी, सरस्वती देवी, देवानंद प्रजापति, वकील प्रजापति, दुर्गा नाग, झल्लू हांसदा, संजय करमाली, हीरालाल नायक, धनेश्वर रविदास, उमेश राम, मोहन महतो, विमल ठाकुर, केपी सिंह, समीरूद्दीन साजिद अंसारी, संतोष नाग, अनवर अंसारी आदि उपस्थित थे,
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है