ललपनिया. गोमिया प्रखंड अंतर्गत बड़की सीधावारा और बेंदी गांव के बीच प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत विशेष प्रमंडल द्वारा केकिया नदी पर उच्च स्तरीय पुल और सड़क का निर्माण किया जा रहा है. सड़क निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर रविवार को विभाग के वरीय अधिकारी जांच के लिए पहुंचे. अनियमितता पाये जाने पर संवेदक को लगाते हुए निर्माण कार्य में सुधारने का सख्त निर्देश दिया. ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की ढलाई झमाझम बारिश के दौरान की गयी है. इसके कारण कई जगह दरार आ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है