बैठक में शामिल भाकपा के पदाधिकारी. Bokaro News : तेनुघाट गेस्ट हाउस में हुई भाकपा की बैठक Bokaro News : भाकपा बोकारो जिला परिषद की बैठक रविवार को तेनुघाट स्थित गेस्ट हाउस में सोमर मांझी, मोहम्मद शाहजहां, महेंद्र मुंडा तथा धनंजय कुमार शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में हुई. सर्वप्रथम पार्टी के घाटशिला से विधायक रहे वास्ता सोरेन को श्रद्धांजलि दी गयी. जिला सचिव पंचानन महतो ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि गोमिया विधायक सह पेयजल स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद द्वारा लोगों के घरेलू विवाद में एक पक्ष के लिए सरकारी पदाधिकारी पर दबाव डालना गलत है. यह मंत्री पद की गरिमा के प्रतिकूल है. उमाचरण रजवार, आनंद कुमार सिंह, महेंद्र मुंडा मौजी लाल महतो, समीर कुमार हलदर, मो शाहजहां व धनंजय कुमार शर्मा ने कहा कि मंत्री को अपने पद की गरिमा का पालन करना चाहिए. भाकपा के वरिष्ठ नेता इफ्तेखार महमूद ने कहा कि कहा कि विद्युत विभाग द्वारा राजनीतिक कारणों से दो से छह जून तक बिरहोर डेरा एवं काशीटांड़ में बिजली की आपूर्ति रोकना सेवा संहिता का अपमान है. बैठक में गोमिया विधायक सह मंत्री के गलत हस्तक्षेपों का विरोध करने का निर्णय लिया गया. मौके पर चुंबन महतो, अजीत कुमार महतो, मणिलाल बास्केट, गोविंद मांझी, हरिनारायण महतो, भैंस रजवार, नंदलाल महतो, बुधन महतो, महादेव महतो, देवानंद प्रजापति, अनवर रफी, जीतू सिंह, धनेश्वर रविदास, बद्री मुंडा, करण माली, सुरेश प्रजापति सहित कई मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है