Bokaro News
बोकारो सेक्टर 4 थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर में शुक्रवार की रात बाइक सवार अपराधी महिला से सोने का चेन छीनकर फरार हो गये. घटना से भीड़-भाड़ वाले रिहायशी मार्केट में कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. घटना को अंजाम देकर बाइक सवार अपराधी फरार हो गये, पर सेक्टर चार पुलिस को भनक तक नहीं लगी. घटना की सूचना पर पहुंचने के बाद सेक्टर चार पुलिस की टीम सीसीटीवी फुटेज खंगालने में मशगूल हो गयी. ठीक दो दिन पहले बाइक सवार अपराधी ने हरला थाना क्षेत्र के वैशाली मोड़ मैदान के पास महिला से सोने का चेन छीन लिया था. एसपी मनोज स्वर्गियारी ने बताया कि टाउन सर्किल में लगातार महिलाओं के साथ चेन स्नेचिंग की घटना हो रही है. इसे रोकने के लिए टाउन डीएसपी आलोक रंजन को स्पेशल टास्क दिया गया है. आने वाले समय में टाउन सर्किल के थानेदारों की समीक्षा भी की जायेगी. हाल के दिनों में मोहनडीह स्नेचिंग गिरोह के सदस्य जेल से बाहर आये हैं. संभवतः घटनाओं के पीछे उसी गिरोह का हाथ हो. बहुत जल्द सारे मामलों को निष्पादित कर अपराधी को सलाखों के पीछे भेजा जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है