22.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : दूसरी सोमवारी पर शिवालयों में उमड़ी भीड़

Bokaro News : सावन की दूसरी सोमवारी पर बेरमो क्षेत्र के शिवालयों में पूजा के लिए श्रद्धालु उमड़े.

फुसरो, सावन की दूसरी सोमवारी पर बेरमो क्षेत्र के शिवालयों में पूजा के लिए श्रद्धालु उमड़े. कई जगह अहले सुबह से श्रद्धालु पहुंचने लगे और दोपहर बाद तक जारी रहा. कई शिव मंदिरों में शाम में प्रसाद का वितरण किया गया. कई जगह 24 घंटे का अखंड हरिकीर्तन शुरू हुआ. इधर, क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कांवरियों का जत्था बाबा धाम में जलाभिषेक करने को लेकर सुल्तानगंज रवाना हुआ.

कहीं हुआ रुद्राभिषेक, कहीं हवन

चंद्रपुरा. चंद्रपुरा में भी माहौल भक्तिमय रहा. स्थानीय मुख्य शिव मंदिर, स्टेशन मंदिर, झरनाडीह मंदिर आदि में काफी संख्या मेंं श्रद्धालु पूजा करने पहुंचे. कमला माता मंदिर में रुद्राभिषेक का आयोजन किया गया. यहां ललन पंडित व मोनू पांडेय ने बैंक अधिकारी संतोष कुमार सहित सुभाष बरनवाल भगीरथ व उनकी पत्नियों से अनुष्ठान कराया. मौके पर प्रेम कुमार, विकास महतो, विष्णु गोराई, गौतम सनातन, राजा आदि भी थे. ललपनिया के छरछरिया धाम स्थित महादेव मंदिर में काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया. गोमिया, महुआटांड़, स्वांग, हजारी मोड़ आदि के शिवालयों में भक्तों की भीड़ रही. महुआटांड़ थाना परिसर में स्थित शिव मंदिर में थाना प्रभारी कृष्णा कुमार कुशवाहा ने रुद्राभिषेक किया. मौके पर सीडीपीओ वीएन सिंह, प्रवीण कुमार, पंकज कुमार, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुंडा, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, कसमार थाना प्रभारी भजन लाल महतो, कुलदीप कुमार सहित कई पंचायत प्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel