ललपनिया. गोमिया प्रखंड के कंडेर में लगातार बारिश से राजू महतो द्वारा तीन एकड़ भूमि में लगायी गयी खीरा की फसल बर्बाद हो गयी. लाखों रुपये की क्षति हुई है. किसान ने कहा कि खीरा में लगे फूल और फल गिर कर बर्बाद हो गये. खेती की देखभाल कर रहे रवींद्र कुमार दांगी ने कहा कि मुनाफा तो दूर की बात, लागत भी नहीं निकल सकी है. प्रभावित किसान ने उपायुक्त से मुआवजा की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है