बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा, डीवीसी के स्थापना दिवस पर सोमवार की रात को सीटीपीएस और बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सीटीपीएस प्रबंधन की ओर से डीवीसी कम्यूनिटी सेंटर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन वरीय महाप्रबंधक अभिजीत घोष व डॉ डीसी पांडेय ने किया. केक भी काटा गया. श्री घोष ने डीवीसी के सामाजिक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि डीवीसी की स्थापना मानव कल्याण के लिए किया गया और इसमें शत प्रतिशत सफल भी रहा है. बदले समय के अनुसार डीवीसी अब पावर प्लांट के अलावा सोलर, हाइडल द्वारा पावर जेनरेशन पर जोर दे रही है. हम सभी लोगों का दायित्व है कि देश की उन्नति में हम सभी मिलकर इस संस्थान को और मजबूत बनायें. चंद्रपुरा में 10 मेगावाट का सोलर प्लांट और 1600 मेगावाट का पावर प्लांट लगने से क्षेत्र का भविष्य उज्जवल होगा. वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय ने कहा कि समाज की खुशहाली में डीवीसी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है.
इसके बाद डीवीसी जमा दो विद्यालय की नेहा कुमारी ने एकल नृत्य प्रस्तुत किया. प्रथम मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने नागपुरी नृत्य से अपनी प्रतिभा दिखायी. तनू श्री ने कत्थक नृत्य से लोगों को प्रभावित किया. आषुतोश रंजन ओझा ने गिटार वादन, रिसिका ओझा ने सिंथसाईजर, अरिघना मुखर्जी ने गीत गायन, नीलम गुप्ता व जीआर भंडारी ने कविता पाठ किया. केंद्रीय विद्यालय व जमा दो विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य और केंद्रीय विद्यालय की कृति सिन्हा, एसआइपी क्षेत्र की सीमा महतो व डीवीसी की समीक्षा कुमारी व कुमकुम कुमारी ने सोलो डांस प्रस्तुत किया. प्रथम मध्य विद्यालय के विद्यार्थियों ने संथाली नृत्य किया. समारोह का संचालन प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, भुवनेश्वर महतो व धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक राजकुमार चौधरी ने किया. इस अवसर पर उप महाप्रबंधक राजीव रंजन ओझा, दीपक कुमार, ललन प्रसाद गुप्ता, डाॅ पीके घोष, प्रबंधक परविंद कुमार, विनोद बारूरी, डिप्टी कमांडेंट (सीआइएसफ) मो बेहरूल इस्लाम लश्कर, कमलेश कुमार, प्रमोद कुमार, अमूल सिंह सरदार सहित डीवीसी के अक्षय कुमार, मनोरमा सिंह, रामकुमार दुबे, मो शाकिब राजा, विनोद कुमार, जयंतो सरकार, उमेश शर्मा, विपत मांझी, प्रफुल्ल भंडारी, संजीव कुमार, सरयू रविदास आदि थे. बीटीपीएस प्रबंधन की ओर से स्थानीय ऑफिसर्स क्लब में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जीएम राजेश विश्वास, डीजीएम कालीचरण शर्मा, सोमेन मंडल, अजय केश, अखिलेंदु सिंह, देवप्रसाद खान, डीजीएम हेल्थ डॉ संगीता रानी, वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी आदि ने किया. इसके बाद डीवीसी जमा दो विद्यालय, मध्य विद्यालय, संत पॉल मार्डन स्कूल, कार्मेल स्कूल, केंद्रीय विद्यालय व सीएसआर की छात्राओं ने नृत्य व संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किये. छात्राओं और प्रतिनिधि शिक्षकों को सम्मानित किया गया. मीडिया कर्मियों को भी मुख्य अतिथि द्वारा अंगवस्त्र व मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया. मंच संचालन शिक्षक मनोज कुमार गुप्ता तथा आरती रानी ने किया. आयोजन में उप प्रबंधक एचआर मो एसएए अशरफ, दीनानाथ शर्मा, शाहिद इकराम, मेहीलाल प्रजापति, शिव चरण आदि का योगदान रहा.फुटबॉल मैच में अधिकारियों की टीम जीती
बोकारो थर्मल स्थित स्वामी विवेकानंद फुटबॉल मैदान में डीवीसी अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों के बीच मैत्री फुटबॉल मैच मंगलवार को हुआ. अधिकारियों के टीम के कप्तानी डीजीएम यांत्रिक अभिजीत दुले ने तथा कर्मचारियों के टीम की कप्तानी एबी सैमुअल ने की. अधिकारियों की टीम ने 1-0 से विजयी रही. मैच का एकमात्र गोल राघवेन्द्र सिंह ने किया. जीएम राजेश विश्वास ने दोनों टीमों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. मैच में कमेंट्री विकास विश्वास एवं राम नारायण राय ने की.हिंदी साहित्य परिषद द्वारा निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
हिंदी साहित्य परिषद, बोकारो थर्मल शाखा की ओर से डीवीसी के स्थापना दिवस पर मंगलवार को ऑनलाइन निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. देश के विकास में डीवीसी का योगदान व नारी सशक्तिकरण में सोशल मीडिया की भूमिका शीर्षक पर आयोजित इस प्रतियोगिता में परिषद के सदस्यों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया. परिषद के सचिव दीनानाथ शर्मा ने बताया कि सफल प्रतिभागियों को परिषद कार्यालय में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है