फुसरो, कई स्कूलों में बुधवार को संस्कृति बोध परियोजना के तहत संस्कृति ज्ञान महाअभियान कार्यक्रम शुरू हुआ. अनपति देवी सरस्वती विद्या मंदिर ढोरी में दयानंद बरनवाल, अंगवाली शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य सजल मैती, प्रधानाचार्य पंकज कुमार मिश्रा, अभिभावक संगीता सिंह ने उद्घाटन किया. शिक्षक किशोर कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यालय के अभिभावकों, समाज के गणमान्य लोगों, अन्य विद्यालयों के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को जोड़ कर संस्कृति ज्ञान परीक्षा में सम्मिलित कराना है. श्री बरनवाल ने कहा कि छात्र-छात्राएं अपने अभिभावकों को इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रोत्साहित करें.
कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन में छात्राओं के बीच संस्कृत बोधमाला की पुस्तकों को वितरण किया गया. प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य नैतिक मूल्यों व राष्ट्रीय चेतना का विकास, युवाओं का सशक्तिकरण व भारतीय संस्कृति का संरक्षण है. सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कहा कि इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ना चाहिए.गांधीनगर.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर संडे बाजार में उद्घाटन बेरमो प्रमुख गिरिजा देवी, सचिव रामनिवास तिवारी, अध्यक्ष संजय पांडे, प्रधानाध्यापक लक्ष्मण ठाकुर तथा अवध बिहारी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर जरीडीह में सचिव अनिल अग्रवाल, हरप्रीत सिंह व प्रधानाचार्य रमेश कुमार उपाध्याय ने किया. प्रधानाचार्य लक्ष्मण ठाकुर व रमेश कुमार उपाध्याय ने संस्कृत बोधमाला पुस्तक पर प्रकाश डाला. मौके पर पंकज मिश्रा, रामपुकार राम, नवीन कुमार पांडे, रवींद्र कुमार दास, रेखा मरांडी, जगत नारायण प्रसाद, अनीता देवी, अंजू सिन्हा, बिंदु देवी, शिवानी कुमारी, आकांक्षा राव, रानी परवीन, कोमल कुमारी, ज्योति सिन्हा, सुरेश श्रीवास्तव, रुबीना, सुभाष चंद्र, महेंद्र मंडल, शकुंतला आदि थे.दुगदा.
सरस्वती शिशु विद्या मंदिर तेलो में उद्घाटन सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य जय नारायण साव,रेलवे ट्रैक मैनेजर भागवत दसौंधी, राष्ट्रीय लोकगायक सोहराय महतो ने किया. मौके पर विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया. प्रधानाचार्य राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि यह अभियान विद्यार्थियों व समाज के लोगों को भारतीय संस्कृति से जोड़ने का प्रयास है. श्री साव ने विदेशी भाषाओं और जीवनशैली के अंधानुकरण पर चिंता जतायी. मौके पर संजय कुमार गिरि, अभिभावक प्रतिनिधि राजेश चंद्र मंडल, नेहा कुमारी, सूरज कुमार आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है