चंद्रपुरा. डीवीसी स्थापना दिवस पर शुक्रवार को सीटीपीएस प्रबंधन के सीएसआर विभाग की ओर से फुटबॉल मैदान चंद्रपुरा में सुपर कप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें सीएसआर क्षेत्र के स्कूलों की 12 टीमों ने भाग लिया. इसमें डीवीए स्कूल करमाटांड़ की टीम विजेता बनी. इसने फाइनल में सरस्वती विद्या मंदिर तेलो को टाई ब्रेकर में 2–1 गोल से हराया. विजेता व उप विजेता टीमों को डीवीसी प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक विनोद राय, सीटीपीएस के डीजीएम दिलीप कुमार, राजीव रंजन, राजीव रंजन ओझा, सीआइएसएफ के यूनिट कमांडर मो बेहरूल इसलाम लष्कर, सीटीपीएस के सहायक प्रबंधक श्री वत्स ने पुरस्कृत किया. फाइनल मैच के बेस्ट खिलाड़ी डीवीए के रोहित सिंह, प्रतियोगिता के बेस्ट प्लेयर विकास महतो व बेस्ट गोलकीपर कोशल कुमार राजहंस बने. मौके पर अक्षय कुमार, प्रफुल्ल भंडारी, राकेश श्रीवास्तव, बी महतो, श्याम सुंदर महतो, करम महतो, मुकेश कुमार, विकास उरांव, गोविंद पांडेय, बोधी महतो आदि थे. रेफरी व उप रेफरी जसबिंदर सिंह, सुरेश किस्कू, संजय हेम्ब्रम, राजवीर टुडू थे. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन सीटीपीएस के एचओपी वीएन शर्मा, वरीय महाप्रबंधक डाॅ डीसी पांडेय व विनोद राय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है