Bokaro News : डीएवी स्कूल कथारा बच्चों ने फिट इंडिया एवं खेलो इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को साइकिल रैली निकाली. रैली में 100 से अधिक विद्यार्थियों, शिक्षकों , शिक्षकेतर कर्मचारियों ने भाग लिया. विद्यालय के प्राचार्य डॉ जीएन खान ने हरी झंडी दिखाकर रैली को विद्यालय प्रांगण से रवाना किया. रैली का कथारा ओपी थाना परिसर पहुंच कर समापन हुआ. मौके पर ओपी थाना के एसएसआइ केएन पाठक ने प्रतिभागियों को बधाई दी. इसके पूर्व प्राचार्य ने रैली में शामिल सभी प्रतिभागियों एवं सदस्यों को शपथ दिलायी एवं कहा कि वे प्रतिदिन आधे घंटे साइकिलिंग करें. साथ ही अपनी मित्र मंडली, परिवार सदस्यों एवं पड़ोसियों को भी प्रेरित करें. साइकिलिंग हमारे शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक के साथ ही पर्यावरण के संरक्षण एवं देश में उत्पन्न हो रहे पेट्रोलियम संकट को दूर करने का भी सर्वोत्तम साधन है. इस अवसर पर राकेश रंजन, विद्यालय के शारीरिक शिक्षक राहुल कुमार सिंह, शिव प्रकाश सिंह, राकेश रंजन के अलावा अतुल कुमार सिन्हा,अमरनाथ यादव, विमलेश कुमार, जयपाल साव, शिलेश मंडल, संगीत कुमार, कर्मचारी लालबाबू प्रसाद यादव, शुभम कुमार, अनुज सिन्हा, छोटेलाल यादव, चंचल मन्ना सहित कई लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है