महुआटांड़, डीएवी पब्लिक स्कूल, टीटीपीएस ललपनिया का 35वां स्थापना दिवस शनिवार को मनाया गया. अटल टिंकरिंग लैब भवन में हुए कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि टीवीएनएल के एमडी सह टीटीपीएस जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने किया. विद्यार्थियों ने डीएवी गान सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. प्राचार्य आकाश कुमार सिन्हा ने प्रोजेक्टर के माध्यम से स्कूल के अब तक के सफर, सफलता और उपलब्धियां बतायीं.
बच्चों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की अपील
श्री शर्मा ने कहा कि डीएवी ललपनिया ने परीक्षा परिणाम से लेकर खेल तक में राष्ट्रीय स्तर पर खूब उपलब्धियां हासिल की हैं. इस स्कूल में पढ़ाई कराने वाले कई लोग आज देश के कोने-कोने में विभिन्न क्षेत्र व प्रतिष्ठानों में कार्यरत हैं. टीटीपीएस प्रबंधन स्कूल का यथासंभव सहयोग करता रहा है. यह आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने शिक्षकों व अभिभावकों से अपील करते हुए कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए स्कूल से लेकर घर तक विशेष ध्यान दें. श्री शर्मा ने असेंबली सह मुख्य कार्यक्रम परिसर की शेडिंग के लिए सहमति दी. प्राचार्य ने स्कूल को प्रबंधन की ओर से मिली एक बस और दूसरी बस देने की सहमति पर आभार जताया. कार्यक्रम का समापन शांति पाठ से किया गया. धन्यवाद ज्ञापन वरीय शिक्षक रामनिवास राय ने किया. मौके पर शिक्षक आरके सिंह, एमके सिंह, पी पाणिग्रही, बी साहू, रोहित पाठक, चयनिका पॉल, मधु कुमारी, ज्योति कुमारी सहित कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है