22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : डीएवी नेशनल गेम्स का स्कूलों में आगाज

Bokaro News : कई डीएवी स्कूलों में डीएवी नेशनल गेम्स शुक्रवार को शुरू हुआ

ललपनिया, कई डीएवी स्कूलों में डीएवी नेशनल गेम्स शुक्रवार को शुरू हुआ. डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वांग में प्रतियोगिता शुरू हुई. उद्घाटन सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के जीएम संजय कुमार, डीएवी झारखंड जोन आइ के सहायक क्षेत्रीय पदाधिकारी डॉ जीएन खान और प्राचार्या डी बनर्जी ने किया. जीएम ने ने कहा कि खेल में हार और जीत से ज्यादा महत्वपूर्ण उसका हिस्सा बनना है. डॉ खान ने कहा कि खेल में भी बच्चे शानदार कैरियर बना सकते हैं. प्रतियोगिता में आठ डीएवी विद्यालयों के 400 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

वालीबॉल अंडर 19 ब्वायज में हुए पहले मैच में डीएवी भूयानडीह घाटो ने डीएवी ढोरी हरा दिया. अगले मैच में डीएवी आरा कुजू ने डीएवी स्वांग को हराया. अंडर 17 में ढोरी ने डीएवी स्वांग, अंडर 14 में ढोरी ने डीएवी स्वांग को शिकस्त दी. बास्केटबॉल अंडर 17 बॉयज के पहले मैच में डीएवी स्वांग ने डीएवी ढोरी, अंडर 17 गर्ल्स में डीएवी स्वांग ने डीएवी ढोरी, अंडर 14 बॉयज में डीएवी स्वांग ने डीएवी दुगदा को हराया. उद्घाटन समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. समारोह का संचालन शिक्षक राकेश कुमार व सुवर्णा श्री ने किया. वालीबॉल के मैचों में हेड रेफरी अरुण कुमार पांडेय थे. इसके अलावा संजय कुमार, आनंद कुमार, सूरज कुमार, अमन खालको, धर्मवीर कुमार उपस्थित थे. डीएवी टीटीपीएस ललपनिया में 300 से अधिक विद्यार्थियों ने लिया हिस्सा : डीएवी स्कूल टीटीपीएस ललपनिया में दो दिनों तक चलने वाले इन खेलों में ढोरी, दुगदा, भंडारीदह, कथारा, स्वांग, चैनपुर, तेनुघाट, ललपनिया, आरा कुज्जू, घाटो आदि स्कूलों के तीन सौ से अधिक विद्यार्थी योग और खो खो की तीन स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं. 14, 17 व 19 वर्ष के बालक और बालिका वर्ग की 16 स्पर्धाएं हो रही हैं.

आयोजन का उद्घाटन टीटीपीएस के उप महाप्रबंधक अशोक प्रसाद और अधीक्षण अभियंता आशीष कुमार शर्मा ने किया. मौके पर मानव संसाधन विकास विभाग के सुखदेव महतो, पर्सनल ऑफिसर शिव मिश्रा, ललपनिया थाना प्रभारी शशि शेखर, प्राचार्य तन्मय बनर्जी आदि थे. खो खो के अंडर 14 बालिका वर्ग का पहला मैच कथारा और दुगदा के बीच हुआ. अंडर 17 बालक वर्ग में ढोरी और कथारा के बीच मुकाबला हुआ.

बैडमिंटन व टेबल टेनिस के हुए मुकाबले

फुसरो नगर/भंडारीदह. बीआरएल डीएवी स्कूल भंडारीदह में बैडमिंटन और टेबल टेनिस के मैच हो रहे हैं. उद्घाटन एसआरयू भंडारीदह के जीएम सोमनाथ सेन व प्राचार्य आरके सिंह ने किया. विभिन्न विद्यालयों से आये खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया तथा खेल भावना का परिचय देने का संकल्प लिया. टेबल टेनिस के बालिका अंडर 14 में स्वांग, अंडर 17 में कथारा और अंडर 19 में स्वांग की टीम विजेता रही. बालक अंडर 14 में स्वांग, अंडर 17 में भंडारीदह और अंडर 19 में भंडारीदह की टीम विजेता रही. झारखंड जोन आइ के एआरओ सह क्लस्टर हेड डॉ जीएन खान ने विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया. मौके पर पीके पॉल, अमिताभ दास गुप्ता के अलावा शिक्षक एके मिश्रा, एके झा, राजेश तिवारी, मो सगीर आलम अंसारी, दीपक कुमार, संतोष कुमार झा, दिनेश पांडे, एसएन मिश्रा, केके झा, संजय सिंह, रंजीत सिंह, एमसी श्रीवास्तव, कुमार विकास, प्रवीण कुमार, विवेक मोहन ठाकुर,चंदन पॉल, मेहताब आलम, एसके सेट्ठी, अनामिका तिवारी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel