बोकारो, चिन्मय विद्यालय बोकारो में चिन्मय स्माइल बैक फाउंडेशन की ओर से प्रतिभा पोषण छात्रवृत्ति 2025 व विधावृति छात्रवृत्ति वितरण का शनिवार को आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने कहा कि शिक्षा के साथ उच्च मानवीय मूल्य व समाज की सेवा ही सफल व्यक्तियों की पहचान है. डीडीसी ने वंचित वर्ग के 44 छात्र-छात्राओं को प्रतिभा पोषण छात्रवृत्ति से सम्मानित किया.
वितरित की गयी पुरस्कार की कुल राशि छह लाख 69000
चिन्मय विद्यालय के तीन छात्रों को चिन्मय इस्माइल बैक की ओर से सुनीता तिवारी मेमोरियल व सरोज बजोरिया मेमोरियल पुरस्कार से 11वीं के तीन छात्र रोशन शर्मा, शुभम शर्मा व विशाल मांझी को पूर्ण काल छात्रवृत्ति वितरण किया गया. वितरित की गयी पुरस्कार की कुल राशि छह लाख 69000 थी. प्राचार्य सूरज शर्मा ने कहा कि चिन्मय विद्यालय उच्च नैतिक व चारित्रिक गुण भी छात्रों में विकसित करता है.
ये थे मौजूद
आचार्य चिन्मय मिशन बोकारो आचार्य स्वामिनी संयुक्तानंद सरस्वती, चिन्मय स्माइल बैक फाउंडेशन मैनेजिंग ट्रस्टी संजीव कुमार मिश्रा ने भी विचार रखा. मौके पर बिश्वरुप मुखोपाध्याय (अध्यक्ष), महेश त्रिपाठी (सचिव), नरमेंद्र कुमार (उपप्राचार्य), गोपालचंद्र मुंशी (हेडमास्टर), अमरेंद्र नारायण, कार्यक्रम संयोजिका सुप्रिया चौधरी, सुनीता तिवारी, संदीप तिवारी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है