तेनुघाट. पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया की कक्षा नौ में पढ़ने वाली आरोही रानी के मौत मामले में लगभग डेढ़ माह बाद भी प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं किये जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को आक्रोश रैली निकाली गयी. मृतका के पिता संतोष श्रीवास्तव ने एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह और एसडीओ मुकेश मछुवा से अनुरोध किया कि सातों आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाये. गिरफ्तारी नहीं हुई तो 16 जुलाई से अनुमंडल मुख्यालय के मुख्य द्वार पर आमरण अनशन करेंगे. उन्होंने आइएल थाना पर विद्यालय प्रबंधन से मिलीभगत का आरोप भी लगाया. एसडीपीओ ने कहा कि जांच चल रही है. बहुत जल्द कार्रवाई होगी.
29 मई को हुई थी आरोही की मौत
मालूम हो कि तेनुघाट की मुखिया नीलम श्रीवास्तव और समाजसेवी संतोष श्रीवास्तव की इकलौती पुत्री आरोही की मौत 29 मई को रांची ऑर्किड हॉस्पिटल में इलाज के दौरान गयी थी. श्री श्रीवास्तव का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा आरोही सहित स्कूल के 18 विद्यार्थियों को हजारीबाग एनसीसी कैंप ट्रेनिंग के लिए ले जाया गया था. 22 मई को फोन कर बताया गया कि आरोपी की तबीयत काफी खराब हो गयी है. उसे ऑर्किड हॉस्पिटल रांची में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी मौत हो गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है