चंद्रपुरा. विस्थापित एवं स्थानीय संघर्ष समिति और झारखंड औद्योगिक ठेका मजदूर यूनियन की संयुक्त बैठक रविवार को जाहेर थान में लखी हेंब्रम की अध्यक्षता में हुई. कहा गया कि डीवीसी द्वारा चंद्रपुरा में प्रस्तावित प्लांट के निर्माण कार्य में विस्थापितों व स्थानीय को रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन किया जायेगा.
आंदोलन की चेतावनी
श्री हेंब्रम ने कहा कि प्रबंधन को आगाह कर देना चाहते हैं कि यहां के लोगों के साथ यदि अन्याय हुआ तो बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. जिन विस्थपितों की जमीन पर प्लांट बना और नया प्लांट बनेगा, उसमें रोजगार पाने का पहला हक उनका बनता है. बैठक में सुरेश सोरेन, मनोज कुमार, प्रदीप यादव, अजय मरांडी, मोती सोरेन, रथुलाल महतो, सुनील मिश्रा, प्रसादी महतो, विकास मुर्मू, अनिल यादव, मिहिर टुडू, राजू हांसदा, जयलाल, विक्की हांसदा, राजेश कुमार, भरत आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है