बेरमो, सीसीएल कथारा अतिथि गृह में गोमिया के पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो ने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर कथारा जीएम संजय कुमार के साथ बैठक की. कहा कि प्रबंधन के साथ पूर्व की बैठक में सहमति बनी थी कि जल्द ही खनन क्षेत्र के प्रभावित ग्रामीण विस्थापितों को चिह्नित और सत्यापित कर पेप कार्ड (विस्थापित प्रमाण पत्र) जारी किया जायेगा. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने बांध पंचायत की पेयजल समस्या दूर करने, कथारा माइंस में हो रही हैवी ब्लास्टिंग पर रोक लगाने, कथारा जीएम ग्राउंड में स्टेडियम का निर्माण करने, कॉलोनियों व गांवों में रॉ व गंदे पानी की जगह शुद्ध पानी की आपूर्ति करने, गांवों और कॉलोनियों में जर्जर बिजली तारों की मरम्मत करने, समय का निर्धारण कर विस्थापितों की पेयजल, सड़क, बिजली, रोजगार, अगलगी, हैवी ब्लास्टिंग, स्कूली बस आदि समस्याओं का समाधान करने की बात कही. जीएम ने कहा कि समस्याओं के समाधान की दिशा में सकारात्मक पहल की जायेगी. विस्थापितों द्वारा जमा कागजातों को सत्यापन के लिए बेरमो व गोमिया के अंचल अधिकारी के पास जमा किया जा चुका है. प्रक्रिया पूरी होते ही विस्थापितों को पेप कार्ड जारी करना शुरू हो जायेगा. मौके पर गोपाल यादव, गोविंद यादव, उमेश यादव, संदीप सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है