27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : पहली साेमवारी पर शिवालयों में उमड़े श्रद्धालु

Bokaro News : सावन की पहली सोमवारी पर शहर से लेकर गांवों तक के शिवालयों में पूजा और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़े.

फुसरो, सावन की पहली सोमवारी पर शहर से लेकर गांवों तक के शिवालयों में पूजा और जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़े. शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारे गूंजते रहे. कई जगह शाम में लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया. कई जगह अखंड कीर्तन का आयोजन हुआ. फुसरो बाजार, नया रोड फुसरो, रानीबाग, बेरमो ब्लॉक कॉलोनी, मकोली, शारदा कॉलोनी, सेंट्रल कॉलोनी, करगली बाजार, पुराना बीडीओ ऑफिस, करगली गेट, सुभाषनगर, जवाहर नगर, अमलो, ढोरी बस्ती सोतारडीह, रेहवाघाट, बड़कीटांड़, कदमाडीह, बालूबैंकर, सिंगारबेड़ा, घुटियाटांड़, अंगवाली, चलकरी, पिछरी आदि स्थानों के शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं की सुबह से दोपहर बाद तक पूजा के लिए भीड़ लगी रही. कई जगहों से कांवरियों का जत्था बाबा धाम के लिए भी रवाना हुआ. छरछरिया धाम स्थित महादेव मंदिर में भी जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु उमड़े. लोगों ने कतारबद्ध होकर जलाभिषेक किया. बोकारो थर्मल के पहाड़ी मंदिर व अन्य शिवालयों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा. सिक्स यूनिट स्थित पंच मंदिर, त्रयोदश मंदिर, पिरवाटांड़, निशनहाट, लाल चौक, बाजारटांड़, सीसीएल गोविंदपुर कॉलोनी, डीवीसी प्लांट गेट स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक के लिए श्रद्धालु घंटों कतार में खड़े रहे. चंद्रपुरा के मुख्य शिव मंदिर, झरनाडीह मंदिर, स्टेशन मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था. महिलाओं में खासा उत्साह देखा गया. ग्रामीण क्षेत्र में भी लोग मंदिरों में स्थापित शिवलिंग पर जलाभिषेक किया.

बारीग्राम में निकली श्रद्धालुओं की कांवर यात्रा

गांधीनगर. कुरपनिया नागेश्वर नाथ शिव मंदिर, शोखहरण नाथ शिव मंदिर, खासमहल, संडे बाजार, फ्राइडे बाजार, बैदकारो, बेरमो सिम, चार नंबर, जरीडीह बाजार, बेरमो स्टेशन आदि क्षेत्रों के शिव मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. बारीग्राम स्थित बटेश्वर नाथ शिव मंदिर से गाजे बाजे के साथ कांवर यात्रा निकाली गयी, जो अंबेडकर चौक, फ्राइडे बाजार डीडी माइंस, जरीडीह अब्दुल हमीद चौक होते हुए दामोदर नाथ मंदिर के समीप पहुंची. यहां दामोदर नदी से सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जल उठाया और पुन: मंदिर जाकर जलार्पण किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel