Bokaro News : चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पुपुनकी में बुधवार की अहले सुबह सड़क हादसे में धनबाद के सुदामडीह स्थित न्यू सवारडीह निवासी गोविंद रवानी(33 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. मृतक चास थाना क्षेत्र के बाइपास में प्लासटो आयरन नामक कंपनी में एकाउंटेंट था. वह कंपनी के कार्यालय के पास ही कमरे लेकर रहता था. छुट्टी खत्म होने के बाद वह अपने घर धनबाद से बुधवार को बाइक से काम पर लौट रहा था. इस बीच धनबाद-टाटा हाइवे पर चास मु. थाना क्षेत्र के पुपुनकी में सुबह चार बजे चास से धनबाद की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. साथ ही मामले में हिट एंड रन की प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक घर का होनहार लड़का था. परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. गोविंद के निधन पर युवा चंद्रवंशी क्षत्रीय समाज ने शोक जताया है. अधिवक्ता अतुल रवानी ने घटना में प्रभावित परिवार को जिला प्रशासन से मुआवजा व नियोजन देने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है