बोकारो थर्मल. पुत्र के हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पेंक नारायणपुर थाना के समक्ष हरलाडीह निवासी बिनोद महतो व उनकी पत्नी रुकवा देवी दो दिनों से धरना पर बैठे हैं. साथ ही मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है.
पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप
शनिवार को धरना के दूसरे दिन रुकवा देवी ने कहा कि उसके छह वर्षीय पुत्र डेविड राज की हत्या आठ दिसंबर 2024 को हुई थी. मामले को लेकर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. आरोपी का सुराग भी दिया गया था. इसके बावजूद स्थानीय पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हत्यारे को गिरफ्तार नहीं किया गया है. जब तक पुलिस मेरे मृत पुत्र को इंसाफ नहीं दिलायेगी, धरना जारी रखेंगे. पूर्व जिप सदस्य सहित युवा आजसू नेता टिकैत महतो सहित कई लोग धरना पर शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है