Bokaro News : सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की ढोरी खास भूमिगत खदान 4-5 इंक्लाइन में सेकेंड पाली में ड्यूटी के दौरान चाल गिरने से ओवरमैन मयंक कुमार सहित सीसीएल कर्मी सुफल मांझी, महावीर तुरी व मधु बाउरी घायल हो गये. घटना के बाद साथी कामगारों ने सभी घायलों को मलबे से निकाला. इसके बाद प्रबंधन ने आनन-फानन में अन्य मजदूरों की मदद से घायल मजदूरों को माइंस से बाहर निकाला और केंद्रीय अस्पताल ढोरी पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल ओवरमैन मयंक कुमार का प्राथमिक उपचार कर बोकारो रेफर कर दिया. घटना में सुफल मांझी का बायां हाथ कलाई के नीचे फ्रैक्चर हो गया है, जबकि महावीर तुरी व मधु बाउरी को हल्की चोट आयी है. घटना के संबंध में घायल सुफल मांझी ने बताया कि वे लोग ओवरमैन की उपस्थिति में ब्लास्टिंग के लिए खदान में ड्रिल कर रहे थे, तभी अचानक अंडरग्राउंड माइंस की चाल धंस गयी, जिसमें वे सभी दब गये. घटना की जानकारी मिलने पर सीसीएल अधिकारी सीताराम उइके सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना. यूनियन नेता महारुद्र सिंह ने घटना को लेकर प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है