फुसरो. बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के निर्देश पर ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा ने अधिकारियों के साथ मंगलवार को गोरांगो कॉलोनी के जर्जर क्वार्टरों का जायजा लिया. लोगों ने कहा कि सभी क्वार्टर जर्जर हो चुके हैं. प्लास्टर व छत झड़ कर गिरता रहता है. सीढ़ी भी जर्जर हो चुकी है. प्रबंधन से शिकायत के बावजूद मरम्मत नहीं की गयी. जीएम ने कहा कि जल्द ही क्वार्टरों की मरम्मत करायी जायेगी. मौके पर एसओसी मनोज कुमार, कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह, कॉलोनी के मानू बाउरी, सूरज बाउरी, धरू बाउरी, रोहित बाउरी, लालबाबू बाउरी, मानिक दिगार, जितेंद्र रजक आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है