बेरमो, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को फुसरो बस स्टैंड स्थित कार्यालय में कृष्णा थापा की अध्यक्षता में हुई. संचालन शंभूनाथ महतो ने किया. सीसीएल बीएंडके क्षेत्र के हेमलाल महतो और ढोरी एरिया के मधु पासवान की मृत्यु के पश्चात खाली हुए पद की जिम्मेवारी दूसरे को देने, संगठन का विस्तार करने और कोयला मजदूरों व विस्थापितों की समस्याओं पर चर्चा की गयी.
सीएमडी को सौंपा जायेगा ज्ञापन
केंद्रीय महासचिव बेनीलाल महतो ने कहा कि कोयला मजदूरों और विस्थापितों की समस्याओं और बंद पिछरी व अंगवाली कोलियरी को चालू करने की मांग को लेकर झाकोमयू द्वारा सीसीएल के सीएमडी को ज्ञापन सौंपा जायेगा. कहा कि राज्य के सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार व्याप्त है. कोयला और बालू की खुलेआम लूट मची है. थाना के सामने से अवैध कोयला ले जाया जाता है. बेरमो की कोलियरियों से चोरी किया गया कोयला बालीडीह पहुंचाया जाता है और वहा से ट्रकों से बाहर भेजा जाता है. बैठक में बसंत सोनी, लक्ष्मण रवानी, गिरिधारी महतो, गोपाल महतो, राजेश कमार, महेंद्र मंडल, सरजू महतो, लक्ष्मण हांसदा, रामकृत महतो, जगदीश महतो, रोहन कमार, गौतम कुमार महतो, विश्वनाथ महतो, गणेश महतो सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है