दुगदा. कुड़मालि भाखि चारि अखाड़ा और कुड़मालि भाखि चारि जागरण जडुआहि के तत्वाधान में रविवार को बांधडीह मध्य विद्यालय प्रांगण में कुड़मालि समाज मिलन समारोह का आयोजन किया गया. अध्यक्षता धनंजय महतो व संचालन रौशन महतो ने किया. सर्वप्रथम कार्यक्रम स्थल से भाखी चारि मशाल जुलूस निकाला गया. इसमें हजारों महिलाएं, पुरुष व बच्चे पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए और गोठटांड़, कर्माटांड़ बेड़ा, बांधडीह का भ्रमण करते हुए कार्यक्रम स्थल लौटे. मशाल को स्थापित कर पूजा की. इसके बाद रांची, हजारीबाग, धनबाद, बोकारो व पश्चिम बंगाल से आयी टीमों ने आकर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और समाज के हितों की रक्षा के लिए जागरूक होने के अपील की.
सरकार पर पक्षपात का आरोप
मुख्य अतिथि केंद्रीय संयोजक महादेव डुगरियार ने कहा कि कुड़मी समाज के लोग आदिवासी हैं, लेकिन सरकार के पक्षपात पूर्ण रवैया के कारण अधिकार से वंचित हैं. हमारे समाज का आरक्षण भी समाप्त कर दिया गया है. समाज को जागरूक करने के लिए गांव-गांव में जन जागरण हो रहा है. कार्यक्रम को संयोजक रौशन महतो, सचिव रंजीत महतो, कोषाध्यक्ष कुलदीप महतो, राजेश महतो, ठाकुर प्रसाद महतो ने भी संबोधित किया. आयोजन में खेमनारायण महतो, डोमन महतो, सूरज महतो, उमा शंकर महतो, टेकलाल महतो, जय नारायण महतो, विनोद महतो, प्रकाश महतो, किशन महतो, कमल प्रसाद महतो, सतीश महतो, रथु महतो, नरेश महतो, भुनेश्वर महतो का योगदान रहा. धन्यवाद ज्ञापन चंद्रपुरा प्रखंड प्रभारी भुवनेश्वर महतो नावाखुरी ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है