Bokaro News : चतरोचट्टी पुलिस ने पहुंच कर स्थिति नियंत्रित कीBokaro News : गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के मंगरो गांव में मुहर्रम का झंडा गाड़ने को लेकर एक ही समुदाय के लोगों ने विवाद के बाद जमकर मारपीट हो गयी. घटना में चार महिलाएं घायल हो गयीं. इसकी सूचना मिलते ही चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा दलबल के साथ मंगरो पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस स्थिति पर नजर रख रही है.
एक ही समुदाय के लोगों ने लंबे समय से चल रहा है विवाद
बताया जाता है कि मंगरो गांव में मुहर्रम का झंडा गाड़ने को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है. एक पक्ष का कहना है जिस जगह झंडा गाड़ा जाता है वह रैयती भूमि है. वहीं दूसरे पक्ष का कहना है वहां पर काफी दिनों से मुहर्रम मनाया जा रहा है और उसी जगह मुहर्रम मनायेंगे. इसी को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों में विवाद हो गया. मारपीट में चार महिलाएं घायल हो गयीं.
मुहर्रम के बाद दोनों पक्षों के साथ बैठक कर निकाला जायेगा हल : सीओ
इस संबंध में गोमिया सीओ आफताब आलम ने बताया कि मुहर्रम के बाद गांव में दोनों पक्षों के साथ बैठक कर समस्या का निदान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि फिलहाल लोग जहां मुहर्रम मना रहे हैं वहीं पर मनायें.हर स्थिति पर है पुलिस की नजर : थानेदार
इस संबंध में चतरोचट्टी थाना प्रभारी दीपक कुमार राणा का कहना है कि दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हुआ था. उस समय दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. फिलहाल घटना के बाद किसी पक्ष का आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस स्थिति पर नजर बनाये हुई है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है