बोकारो थर्मल, भारतीय जनवादी महिला समिति के जिला सम्मेलन का आयोजन गोविंदपुर सी पंचायत स्थित फुलो झानो नगर में रविवार को हुआ. शुरुआत झंडोत्तोलन तथा शहीद वेदी पर माल्यार्पण कर की गयी. पहलगाम के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी. इसके बाद सम्मेलन का उद्घाटन राज्य अध्यक्ष शिवानी पाल ने किया.
केंद्र सरकार की निंदा
उन्हाेंने कहा कि केंद्र की एनडीए सरकार के शासनकाल में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ रहा है. हर तबका का हाल बेहाल है. कॉरपोरेट घराने माला- माल हैं और जनता की आमदनी घट रही है. बेरोजगारी चरम पर है. मजदूरों और किसानों के अधिकार छीने जा रहे हैं. संविधान खतरे में है. जिला सचिव रेणुदास ने तीन साल की रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर 18 प्रतिनिधियों ने बहस में हिस्सा लिया. मौके पर नयी कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मंजू देवी अध्यक्ष, रेणुदास सचिव व रीता गुप्ता कोषाध्यक्ष बनायी गयी. इसके अलावे 21 सदस्य चुनी गयीं. सम्मेलन का संचालन शर्मिला देवी, मंजू देवी तथा लक्ष्मी देवी की मंडली ने किया. मौके पर भागीरथ शर्मा,अख्तर खान भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है