Bokaro News : बोकारो. डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-06 में रविवार को सीबीएससी अंडर दी एजिस ऑफ सीओई पटना व डॉक्टर राधाकृष्णनन सहोदया स्कूल कॉम्प्लेक्स की ओर से स्टेम विज्ञान, तकनीकी, अभियांत्रिकी व गणित (डीएलडी) कार्यशाला का आयोजन का किया गया. विद्यालय की प्राचार्या अनुराधा सिंह ने कहा कि आज बच्चों का विज्ञान एवं तकनीकी विषयों में अत्यधिक अभिरुचि जागृत करने के लिए इस प्रकार के आयोजन की आवश्यकता है. इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों से आये 40 से अधिक शिक्षकों ने अपने विचार व्यक्त किया. इसमें राजेश, जाह्नवी बनर्जी, मनीषा सहाय, सुनीता कुमारी, आराधना कुमारी, आभा कुमारी, लक्ष्मण कुमार आदि शिक्षकों ने प्रेजेंटेशन दिया. निर्णायक मंडल में विपुल कुमार सिंह, एके सिंह, डॉ एसके सिंह, बीएस जायसवाल, रीना ठाकुर, संजीव कुमार ठाकुर, डॉ मोईन अंसारी, अमर प्रसाद, सुनील कुमार, मौसमी मल्लिक, अशोक कुमार पाठक आदि मौजूद थे. मंच संचालन संचिता लाहा ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है