Bokaro News : बाबा साहब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर की जयंती की पूर्व संध्या पर रविवार को सेल एससी-एसटी इंप्लाइज फेडरेशन बोकारो यूनिट की ओर से सेक्टर-4 डी आंबेजकर मैदान से जागरूकता झांकी निकाली गयी. फेडरेशन के महासचिव रवींद्र महली ने झांकी को ब्लू झंडी दिखाकर रवाना किया. झांकी सिटी सेंटर, को ऑपरेटिव व सेक्टर 2,3,1,4,5,6,8,9,12 जाकर पुनः सेक्टर-04 डी आकर समापन किया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष सह बोकारो यूनिट अध्यक्ष एमके अभिमन्यु ने की. झांकी में भीष्म बैठा, मुंजय कुमार, दिनेश रविदास, शंभू प्रसाद, इंदल पासवान, वीरेंद्र कुमार, धर्मा पासवान, महेश पासवान, संतोष कुमार, राजेश चौधरी, युगल चौधरी, सुरेश कुमार पासवान, महावीर मरांडी, ऋषि देव पासवान, सहदेव भुइयां, जितेंद्र कुमार, मंजीराम, लालू प्रसाद, राजूराम विजय पासवान, संजय पासवान, एसडी सिन्हा, दिलीप पासवान, उपेंद्र कुमार, सुमन, अरुण पासवान, सरोज कुमार, अनीश, पंकज आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है