Bokaro News : चास नगर निगम के वार्ड 17 स्थित सुखदेव नगर फलमंडी गली में हल्की बारिश में ही जलजमाव हो जाता है. जाम नाली के कारण सड़क जलमग्न हो जाता है और नाली का कचरा व गंदा पानी सड़क पर बहने लगता है. इससे लोगों को आवागमन में बहुत परेशानी होती है. शनिवार को हुई बारिश के बाद लोग परेशान हैं. फलमंडी गली निवासी बादल सरकार, संजीत पाल, शिबू आश, संजय दत्ता, रोहित शर्मा, भक्ति पद ओझा, गीता सरकार, शकुंतला, मुकुल सरकार सहित अन्य लोगों ने कहा कि पिछले लगभग एक साल से जाम नाली की समस्या है, जब भी बारिश होता है, सब परेशान हो जाते हैं. पूरे सड़क पर नाली का गंदा पानी और कीचड़ फैल जाता है. गंदगी के कारण बगल में स्थित मंदिर में लोग पूजा करने नहीं जाते हैं. कहा कि मुख्य सड़क के सटे कलवर्ट जाम रहने के कारण नाली के पानी की निकासी नहीं होती है. बारिश के दौरान नाली का नाली विपरीत दिशा में बह कर लोगों के घरों में घुसने लगता है. लोगों ने कहा कि इस समस्या को लेकर निगम में कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कुछ नहीं किया गया है. नहीं होती है नियमित सफाई : फल मंडी के लोगों ने कहा कि मुख्य सड़क की रोज सफाई होती है, लेकिन मुहल्ले के अंदर न नियमित सफाई होती है ना ही कचरा का उठाव. इससे फलमंडी के कई गलियों की स्थिति दयनीय हो गयी है. कई बार बोलने पर कभी-कभी नाली का कचरा उठता है, लेकिन कचरा को नाली से उठा कर सड़क किनारे छोड़ दिया जाता है, जो फिर से नाली में घुस जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है