Bokaro News : डुमरी विधायक जयराम महतो ने बुधवार को ऊपरघाट के कंजकिरो पंचायत के पिपराडीह गांव का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों से मिल कर उनकी समस्याएं सुनी. पिपराडीह में बारिश के कारण विद्यालय की बुनियादी बह गयी है. इससे हादसा हो सकता है. पिपराडीह तुरी टोला के ग्रामीणों को पेयजल की समस्या से विधायक को अवगत कराया. विधायक श्री महतो ने स्कूल का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को पेयजल के लिए विधायक मद से जल्द कुएं का निर्माण कराया जायेगा. विद्यालय की बुनियाद की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारियों से बात की. स्कूल में शिक्षकों की कमी से ग्रामीणों ने उन्हें अवगत कराया. स्कूल से शिव मंदिर जाने के लिए पीसीसी व चहारदीवारी निर्माण कराने की मांग की गयी. मौके पर जेएलकेएम के जिला सचिव खगेंद्र महतो, मीडिया प्रभारी राहुल महतो, युवा मोरचा के प्रखंड सचिव दिनेश महतो, समाजसेवी नारायण महतो, परमेश्वर तुरी, हेड मास्टर पीएन प्रेमी, जीएस उर्वशी, बालगोविंद महतो, इंद्रदेव महतो, कुमार धर्मवीर आदि थे. विधायक जयराम महतो ने शिक्षकों की उपस्थिति में कक्षा संचालन भी किया. विधायक ने करीब आधे घंटे तक कक्षा ली और बच्चों को अपने जीवन की कहानी बतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है