Bokaro News : डीवीसी के स्थापना दिवस पर गुरुवार को चंद्रपुरा से सटे आदिवासी बहुल भुरसाबाद, झिंझिरघुटू व टीएसी बस्ती में डीवीसी सीएसआर के तहत ग्रामीणों के बीच 850 फलदार पौधे बांटे गये. इस दौरान मिठाई पैकेट का भी वितरण किया गया. सीएसआर के सहायक प्रबंधक श्री वत्स के नेतृत्व में डीवीसी के अधिकारी व कर्मियों ने तीनों गांवों में पौधे का वितरण किया. मौके पर अनिल प्रसाद, उत्तम कुमार, प्रदीप कुमार, प्रफुल्ल भंडारी, कुमुद कुमार कमल, रंजन कुमार, राजा यादव, जगदेव सिंह, भाषी मिश्रा, ईमाम, मनोज कुमार आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है