26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में मना डीवीसी का स्थापना दिवस

Bokaro News : बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में सोमवार को डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से मनाया गया.

बोकारो थर्मल/चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल और चंद्रपुरा में सोमवार को डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस मनाया धूमधाम से मनाया गया. बोकारो थर्मल स्थित 500 मेगावाट के पावर प्लांट के तकनीकी भवन के समक्ष हुए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीवीसी के जीएम राजेश विश्वास ने डीवीसी का ध्वज फहराया. साथ ही डीजीएम काली चरण शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारियों ने दीप जलाया तथा 78 गुब्बारे उड़ाये. जीएम ने कहा कि डीवीसी 78 वर्षों से लगातार राष्ट्र के विकास में अमूल्य योगदान दे रही है. न्यूनतम लागत के साथ अधिकतम विद्युत उत्पादन कर राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित कीर्तिमान को बरकरार रखा है. सभी मानदंडों का अनुपालन हो रहा है. मौके पर मिठाई का वितरण भी किया गया. कार्यक्रम में डीजीएम मैकेनिकल नरेश मुरस्कर, सौविक धारा, सोमेन मंडल, सुरजीत सिंह, अजय केस, राजीव सील, अखिलेंदु सिंह, डीजीएम हेल्थ डॉ एसके झा, डॉ संजय कुमार, वरीय प्रबंधक सीएसआर मनीष कुमार चौधरी, शशि शेखर, सुदीप भगत, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, सूरज तिवारी, एसके ओझा, शाहिद एकराम, सदन सिंह, राजेश सिंह, सीएसआर के भैरव महतो, बेसिक स्कूल की प्रभारी एचएम मीना कुमारी, बिनोद भाटिया, मो तमन्ना, रमेश कुमार व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, सप्लाई मजदूर, एएमसी, एआरसी, ठेका मजदूर उपस्थित थे. इसके पूर्व ओवरब्रिज पर आयोजित रन फॉर डीवीसी में अधिकारी, कर्मचारी व सीआइएसएफ जवान शामिल हुए. बाद में जीएम सहित अन्य अधिकारियों ने राजकीय बुनियादी विद्यालय में स्कूली बच्चों के बीच स्कूल बैग व मिठाई का भी वितरण किया. मुख्य अतिथि सहित अधिकारियों ने हॉस्पिटल परिसर एवं राजकीय बुनियादी विद्यालय परिसर में फलदार पौधे लगाये. जुबली पार्क में डीजीएम सहित डीवीसी इडीसीएल के पदाधिकारियों ने बाबा आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. डीजीएम ने कहा कि डीवीसी की स्थापना में बाबा आंबेडकर व डॉ मेघनाथ शाहा का अहम योगदान था. मौके पर सचिन बोदलकर, रमेश कुमार, धुर्वा मांझी, अनिल कुमार देव, जितेंद्र कुमार रजक, रवि भूषण चक्रवर्ती आदि थे.

चंद्रपुरा के सृजन पार्क में सीटीपीएस के वरिष्ठ महाप्रबंधक सह प्रभारी परियोजना प्रधान अभिजीत घोष ने डीवीसी का ध्वज फहराया. उन्होंने कहा कि डीवीसी सात दशक से नियमित रूप से बिजली का उत्पादन कर देश को रोशन कर रही है. इस अवसर पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय, उप महाप्रबंधक ललन प्रसाद गुप्ता, राजीव कुमार, सत्येंद्र कुमार, मो इम्तियाज, संजीव कुमार, प्रबंधक परविंद कुमार, राजकुमार चौधरी, अक्षय कुमार, रामकुमार दुबे, संजीव कुमार, लक्ष्मण प्रसाद, विपद मांझी, अमन टोपनो, बिजेंदर हांसदा, जयंतो सरकार, मो शाकिब रजा सहित सीआइएसएफ के अधिकारी व जवान और डीवीसी के अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.

रांची में सेवानिवृत्त बीटीपीएस कर्मियों ने किया कार्यक्रम

बोकारो थर्मल. बीटीपीएए के सेवानिवृत्त अधिकारियों व कर्मियों ने रांची के मोहराबादी स्थित ऑक्सीजन पार्क में सोमवार को डीवीसी का 78वां स्थापना दिवस मनाया. वक्ताओं ने कहा कि डीवीसी ने उन्हें न केवल एक नौकरी, बल्कि एक पहचान दी है. डीवीसी की विरासत और मूल्यों को आगे बढ़ाना सबकी जिम्मेदारी है. मौके पर सुरेश प्रसाद, डीके पांडेय, दिवाकर चौधरी, एके सिन्हा, एमएमएम सिंह, आशीष डे, सुकंठ प्रसाद, आरपी वर्मा, सीके सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, उदयन घोष, एससी पांडेय आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel