Bokaro News : कस्तूरबा श्री विद्या निकेतन ढोरी में गुरुवार को कन्या भारती छात्र संसद का चुनाव किया गया. इसमें सेनापति, सह सेनापति, मंत्री व सहमंत्री पद का चुनाव करवाया गया. इससे पूर्व विद्यालय के सचिव धीरज कुमार पांडेय व प्रभारी प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार महतो ने इसकी शुरुआत की. विभिन्न पदों के लिए छात्राओं ने मतदान किया. इसमें मंत्री सप्तम की प्रिंसी रानी, सहमंत्री नवम की ईरम फातिमा, सेनापति अष्टम की वीणा, सह सेनापति नवम की प्रिया कुमारी निर्वाचित हुईं. सभी विजयी प्रत्याशियों को कन्या भारतीय प्रमुख शैलबाला व सह प्रमुख विभा ने तिलक लगा कर बधाई दी. प्रभारी प्रधानाचार्य श्री महतो ने कहा कि छात्र संसद का निर्माण विद्या भारती की योजना में एक महत्वपूर्ण कड़ी है. इसमें छात्र-छात्राएं विद्यालय में सक्रिय भागीदारी से शैक्षणिक एवं अन्य गतिविधियों को सुचारू रूप से संपन्न कराने में सहयोग करते हैं. इससे छात्र-छात्राओं में नेतृत्व क्षमता का विकास होता है.
छात्राओं को बताया कन्या भारती का महत्व
कन्या भारती की प्रमुख शैलबाला व कार्यालय प्रमुख देवाशीष कुमार ओझा ने चुनाव के महत्व पर प्रकाश डाला. मौके पर संकुल संयोजक अमित कुमार सिंह, अनपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य पंकज मिश्रा, तुपकाडीह के प्रधानाचार्य मंटू गिरी, नित्यानंद, सूरज, जय गोविंद प्रामाणिक, मंतोष, दीपक, शैलेंद्र, शिव पूजन सोनी, देवाशीष, राजेंद्र पांडेय, प्रदीप कुमार महतो, कुमार गौरव, संजू ठाकुर, अनीता, वीणा, नंदिनी, सुषमा, प्रीति प्रेरणा सिंह, निशा प्रिया, सीमा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है