Bokaro News :डाक विभाग नागरिकों को सेवाएं देने वाले सबसे भरोसेमंद संगठनों में से एक है. बदलती जरूरतों के मुताबिक ढालने के लिए डाक विभाग मिशन कर्मयोगी के तहत बोकारो जिला में कार्यरत सभी डाक विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि डाक विभाग के कर्मचारी एक नया प्लेटफॉर्म में ग्राहकों को अधिक सुविधा प्रदान कर सके. ट्रेनिंग डाक कर्मी संदीप कुमार पाठक दे रहे है. कर्मचारियों ने बताया कि बदलते समय के अनुसार डाक विभाग भी अपनी कार्यप्रणाली को अपडेट कर जनता की अपेक्षाओं और आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास कर रहा है. डाक विभाग ने एक नया पोर्टल तैयार किया है, जिसमें कर्मियों का रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है. इसके बाद संबंधित कर्मचारी पासवर्ड से लॉगइन कर सकेगा. इसमें कर्मचारियों का मोबाइल नंबर लिंक होना जरूरी है. ट्रेनिंग में पार्सल की बुकिंग कैसे होनी है, पार्सल की विशेषता क्या है. खाताधारकों को अकाउंट खुलवाने, रैकरिंग डिपॉजिट (आरडी) खाता व दूसरी सर्विसेज के बारे विस्तार से बताया जा रहा है. खासतौर पर जीएडीएस के लिए वीडियो बनाया गया है. चूंकि गांवों से उनके तार जुड़े होते हैं और लोगों को मोटिवेट करने में मददगार साबित होंगे. वहीं, डाक पोस्टल के नेटवर्क को मजबूती देने के लिए भी कई तरह के प्रयास हो रहे हैं. इसी कड़ी में अब जिला में डाक सेवा वितरण व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए डिलीवरी सेंटर खोलने की कवायद शुरू होगी. ट्रेनिंग में डाकपाल सतीश कुमार, देवेंद्र कुमार, अमर मिश्रा, देवी प्रसाद चटर्जी सहित दर्जनों कर्मचारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है