Bokaro News : कसमार-बरलंगा भाया नेमरा पथ चौड़ीकरण व मजबूतीकरण परियोजना में मुआवजा राशि लेने तथा नोटिस व तामिला के बावजूद अधिग्रहीत भूमि से संरचनाओं को बलपूर्वक हटाने का कार्य शुरू कर दिया गया. बुधवार को दंडाधिकारी व पुलिस बल की उपस्थिति में मंजूरा गांव में बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया. मौके पर वरीय दंडाधिकारी सह कसमार सीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी भजनलाल महतो व प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी मनरेगा के कनीय अभियंता राजीव रंजन एवं आशीष कुमार, भू अर्जन विभाग के शरद कुमार महतो समेत पुलिस बल मौजूद थे. इस दौरान मंजूरा गांव के त्रिपुरारी महतो, नीलकंठ महतो, सरयू महतो, रितेश महतो, सुनील महतो, बाला देवी, दिलीप प्रजापति, नंदकिशोर महली, राजकिशोर महली, भागीरथ महली, हरिलाल महली, विधाधर महतो, गोंविद तुरी, मंटुराम तुरी, मुकेश तुरी, मोतीलाल तुरी व भक्तु तुरी की अधिग्रहीत भूमि पर से घर व चहारदीवारी जैसी संरचनाओं को हटाया गया. संरचना को हटाने से पहले गृहस्वामी से इसकी सहमति भी ली गयी. साथ ही उन्हें संरचना को हटाने के लिए तीन से चार घंटे की मोहलत भी दी गयी. इस दौरान रैयतों व प्रशासन के बीच थोड़ी बहुत नोकझोक भी हुई, जिसे थाना प्रभारी भजनलाल महतो एवं अन्य अधिकारियों ने बातचीत कर सुलझाया. इस दौरान सड़क निर्माण कार्य कर रही गंगा कंस्ट्रक्शन कंपनी के अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडेय, गुड्डू पाठक व विकास तिवारी समेत अन्य कर्मी भी मौजूद थे. कंपनी के अधिकारी ने बताया कि सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है. अन्य संरचनाओं को भी जल्द हटाया जायेगा, ताकि सड़क निर्माण कार्य समय पर पूर्ण किया जा सके. इस दौरान सीओ प्रवीण कुमार ने बताया कि अन्य मौजा के पंचाटियों ने भी अगर अपनी संरचनाओं को स्वयं नहीं हटाया तो दो उन रैयतों की संरचनाओं पर भी बुलडोजर चलाया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है