Bokaro News : बोकारो डीसी अजयनाथ झा के नाम एवं प्रोफाइल फोटो से फर्जी फेसबुक आइडी बनाया गया है. फर्जी फेसबुक आइडी से विभिन्न तरह का पोस्ट किया जा रहा है. इस संबंध में डीसी अजय नाथ झा ने आमजनों को सतर्क किया है. डीसी ने कहा: मामला साइबर फ्रॉड से संबंधित है. ऐसे फेक फेसबुक आइडी या किसी अन्य अनधिकृत सोशल मीडिया एकाउंट या फोन नंबर से पैसे मांगे जाने या अन्य प्रलोभन के संबंध में कोई कॉल या संदेश आता है तो ऐसे फर्जी अकाउंट को ब्लॉक कर दें. अकाउंट से कोई संदिग्ध मैसेज या लिंक मिले, तो उसे नहीं खोले. डीसी ने कहा कि यदि आपकी निजी जानकारी का दुरुपयोग हुआ हो या आर्थिक नुकसान हुआ हो तो राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल पर या स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज करा सकते हैं. उक्त मामले की जानकारी जिला पुलिस को दी गयी है. पुलिस द्वारा अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है