26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : सेवानिवृत्त 11 डीवीसी कर्मियों को दी विदाई

‍Bokaro News : बोकारो थर्मल पावर प्लांट और चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के 11 सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मियों को विदाई दी गयी.

बोकारो थर्मल/ चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल पावर प्लांट और चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के 11 सेवानिवृत्त डीवीसी कर्मियों को सोमवार की शाम को प्रबंधन की ओर से समारोह आयोजित कर विदाई दी गयी. बोकारो थर्मल स्थित तकनीकी भवन सभागार में सेवानिवृत्त कनिष्ठ खलासी मो हुसैन, तकनीकी सहायक मो युसूफ अंसारी, बिनोद राम, लाल चंद मांझी, सहायक नियंत्रक वीरेंद्र नाथ प्रसाद, मजदूर हरिराम तुरी, महिला परिचारिका पुतुल देवी को एचओपी सुशल कुमार अरजरिया व डीजीएम काली चरण शर्मा ने बुके व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. एचओपी ने कहा कि कार्य की बदौलत सभी कर्मियों को याद रखा जायेगा. मौके पर सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों के अलावा वरीय प्रबंधक मनीष कुमार चौधरी, भवेश खत्री, शैलेंद्र कुमार, प्रबंधक एचआर सुनील कुमार, एसके ओझा सहित कई अधिकारी व इंजीनियर मौजूद थे. चंद्रपुरा के चार सेवानिवृत्त कर्मियों को सोमवार की शाम तेजस भवन के सभागार में समारोह का आयोजन कर विदाई दी गयी. सेवानिवृत्त दुर्गा प्रसाद मुखर्जी, किरण कुमारी श्रीवास्तव, जीप सिंह व त्रिलोकी प्रसाद यादव को उपहार दिया गया. वरीय महाप्रबंधक सह परियोजना प्रधान विजया नंद शर्मा ने कहा कि स्वस्थ रहने लिए शारीरिक कार्य अवश्य करें. मौके पर वरिष्ठ महाप्रबंधक (मानव संसाधन) डाॅ डीसी पांडेय, वरिष्ठ महाप्रबंधक (परिचालन एवं अनुरक्षण) अविजित घोष, अनिमेष गिरि, उप महाप्रबंधक राजीव कुमार, ललन प्रसाद गुप्ता, सतेंद्र कुमार, अजय सतीश टोप्पो, राजकुमार चौधरी, संजय सेन, विजय कुमार, अक्षय कुमार, मोतीलाल सिंह सहित सेवानिवृत कर्मियों के परिजन थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel