फुसरो/कथारा, सीसीएल ढोरी एरिया के छह और कथारा एरिया के एक अधिकारी सहित सात कर्मियों को सेवानिवृत्त होने पर प्रबंधन की ओर से सोमवार को विदाई दी गयी. चपरी रेस्ट हाउस में आयोजित समारोह में ढोरी जीएम रंजय कुमार सिन्हा सहित अधिकारियों व श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त सुभाष पात्रा, भगवा राम, रेवतलाल महतो, विवेकानंद पांडेय, बद्री प्रसाद व जगरनाथ को शॉल ओढ़ाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया. प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट भी भेंट किया. जीएम ने कहा कि इन कर्मियों ने कंपनी के हित में काफी योगदान दिया है. कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश कुमार सिंह ने किया. मौके पर कार्मिक प्रबंधक सीताराम उइके, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, विनय सिंह, महारूद्र सिंह आदि मौजूद थे.
कथारा स्थित ऑफिसर्स क्लब में आयोजित समारोह में जीएम संजय कुमार, एसओपी माधुरी मड़के सहित एसीसी सदस्यों ने सेवानिवृत्त कर्मियों को माला पहना कर व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही उपहार में श्रीफल, सेवानिवृत्त अवधि प्रमाण पत्र,धार्मिक पुस्तक, मेडिकल कार्ड दिया गया. सेवानिवृत्त होने वालों में जीएम ऑपरेशन सीबी तिवारी, जीएम यूनिट के सीनियर क्लर्क मो नसीम, गोविंदपुर यूजी के बास्केट लोडर मघिया उरांव, एक्सप्लोसिव कैरियर लाखो महतो, स्वांग कोलियरी केडी गोविंद महतो, पीडी वर्मन व कथारा वाशरी के सीनियर क्लर्क शंभू प्रसाद यादव शामिल हैं. जीएम ने इनके योगदान की सराहना की. मौके पर सीएसआर प्रबंधक चंदन कुमार, जीएम के टीएस राहुल कुमार, एसीसी सदस्य इकबाल अहमद, सचिन कुमार, निजाम अंसारी, शमसुल हक, विजय कुमार सिंह, प्रदीप यादव, देवकी देवी उपस्थित थे. संचालन व धन्यवाद ज्ञापन सहायक कार्मिक प्रबंधक सूर्यप्रताप सिंह ने किया.टीटीपीएस के दो कर्मी सेवानिवृत्त
महुआटांड़. टीटीपीएस ललपनिया के दो सेवानिवृत्त कर्मियों को प्रबंधन ने प्रशासकीय भवन के सभाकक्ष में समारोह आयोजित कर विदाई दी. एमडी सह जीएम सह अभियंता प्रमुख अनिल कुमार शर्मा ने सीएचपी के फोरमैन बुधन मांझी और असैनिक में कार्यरत धूमा तुरी को सम्मानित किया. जीपीएफ का चेक और उपहार भी दिये. एमडी ने दोनों के कार्यों की प्रशंसा की. मौके पर दोनों सेवानिवृत्त कर्मियों के परिजनों के अलावा इएसइ धर्मेंद्र कुमार, प्रदीप डुंगडुंग, धीरेंद्र प्रसाद, सिविल के इइ नेहालुद्दीन अंसारी, एचआर के विजय चौधरी, निशांत कुमार सिन्हा, सुरेश राम, जोधन उरांव, मलय कुमार दे, गोविंद कुमार, सुशील हेंब्रम, सुरेश कुमार टुडू, अंजन हेंब्रम, अभिषेक, दशाराम टुडू आदि थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है